रायपुर- छत्तीसगढ़ में राज्यसभा चुनाव के लिए पहली बार चुनाव की नौबत आई और जीत बीजेपी की झोली में गई. हालांकि संख्याबल के आधार पर यह पहले से ही सुनिश्चित था कि नतीजे बीजेपी के पक्ष में आएंगे. बीजेपी की राज्यसभा उम्मीदवार बनाई गई राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय जीतीं भी तो तय वोट से दो वोट अधिक पाकर.

जीत की औपचारिक घोषणा होने के बाद सरोज पांडेय ने लल्लूराम डाॅट काम से कहा कि-

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को मैं धन्यवाद देती हूं कि मुझ जैसी कार्यकर्ता को यह मौका दिया. साथ ही बीजेपी के उन विधायकों को भी धन्यवाद जिन्होंने संगठन को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया है. राज्यसभा का निर्वाचन छत्तीसगढ़ में पहली बार हुआ है और मैं यह चाहती थी कि जीत दर्ज करूं, तो निर्वाचित होकर ही जाऊं. कांग्रेस के सदस्यों को इस बात का धन्यवाद कि उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया का अवसर दिया. राज्यसभा सांसद बनने के बाद भी पार्टी कार्यकर्ता की हैसियत से काम करती रहूंगी. संगठन का जो भी दिशा निर्देश होगा, उसके तहत ही आगे बढ़ूंगी.

 

राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर जमकर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि –

यह तय था कि संख्याबल के आधार पर बीजेपी ही जीत दर्ज करेगी. हमें खुशी इस बात की है कि हमारे पास 49 वोट होने के बावजूद हमें 51 वोट मिले. यानी दो अतिरिक्त वोट बीजेपी के पक्ष में आए. आज कांग्रेस की पोल भी खुल गई है. कांग्रेस के सदस्यों का हाल उन चौबे जी की तरह हो गया है, चो छब्बन बनने गए थे, लेकिन दुबे जी बनकर लौटे. कांग्रेस की वोटों की संख्या भी घटी है. इस जीत के जरिए 2018 की जीत का सिलसिला भी शुरू हुआ है. आने वाले दिनों में जीतने भी चुनाव होंगे, बीजेपी ही जीत दर्ज करेगी. राज्य में चौथी बार भी बीजेपी की सरकार ही काबिज होगी.