प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में इन दिनों ‘डीलिंग दीदी’ खूब सुर्खियां बटोर रही है. इसी बीच एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें ‘डीलिंग दीदी’ के नाम पर सौदेबाजी हुई. राशन दुकान दिलाने के नाम पर रकम डकार लिया गया, लेकिन शख्स को न दुकान मिला और न रकम वापस की गई. इस सौदेबाजी में पत्नी के गहने बिक गए, जिससे तंग आकर बेबस ने थाने की शरण ली और मदद की गुहार लगाई है.

दरअसल, इन दिनो पांडातराई नगर पंचायत अध्यक्ष और पूरे पंडरिया विधानसभा में ‘दीदी’ के नाम से मशहूर हस्ती काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. पांडातराई नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

पंडरिया ब्लॉक के मंझोली निवासी रफीक खान को ग्राम मंझोली में राशन दुकान दिलाने समेत कई बड़े बड़े सपने दिखाए गए. 50 हजार रुपये की मांग की गई. भोला भाला रफीक खान अपनी पत्नी के गहने बेचकर और साहूकारों से ब्याज में पैसा लिया.

14 महीने पहले 40 हजार रुपये रफीक खान अपने बेटे के साथ बहू के नाम पर राशन दुकान दिलाने नगदी 40 हजार रुपये दिए, लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष आज तक न राशन दुकान दिला पाया और न पैसा वापस किया. आखिरी में तंग आकर थाने में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत में ये भी उल्लेख है कि अध्यक्ष कह रहे हैं मैं एसडीएम साहब को पंडरिया के ‘दीदी’ से फोन में बात करवा दूंगा, फिर आपका काम हो जाएगा. वैसे दीदी के पंडरिया में एक सौदेबाजी करने वाले नहीं, अगर खंगालेंगे तो कई सौदेबाज निकल जाएंगे. अब नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कई लोगों के पोल खुलने लगे हैं.

बता दें कि हाल ही में सोसायटी अध्यक्ष बनाने के लिए लाखों की सौदेबाजी करने का ऑडियो वायरल हुआ था. अब दूसरा मामला सामने आ गया है. पीड़ित रफीक खान का कहना है कि मुझे अब पैसा नहीं चाहिए, मुझे काम चाहिए, जितना नहीं दिया हूं, उससे ज्यादा साहूकार को मैं ब्याज दे चुका हूं. इस मामले में फिरोज खान से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो नम्बर बंद आया.

वहीं पांडातराई थाना प्रभारी सांडिल ने बताया कि पांडातराई नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ पैसे लेकर राशन दुकान दिलाने की शिकायत मिली है. फिलहाल दोनों पक्ष को बुलाकर पूछताछ की जाएगी. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more- छत्तीसगढ़ में ‘डीलिंग दीदी’ ! सोसायटी अध्यक्ष बनाने लाखों की सौदेबाजी, कसमें खाकर भरोसा दिला रहा शख्स, VIRAL ऑडियो में सुनिए सनसनीखेज खुलासा…