अमृतांशी जोशी, भोपाल। रक्षाबंधन को देखते हुए रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के लिए आठ विशेष ट्रेन चलायी जाएंगी। यात्रियों के अधिक दबाव को देखते हुए दोनों तरफ से ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। रानी कमलापति सुपरफास्ट विशेष ट्रेन अलग अलग समय पर यात्रियों के लिए तैयार रहेगी। अगरताला साप्ताहिक त्यौहार विशेष ट्रेन भी यात्रियों की सुविधाओं के लिए चलायी जाएंगी। अगस्त से लेकर अक्टूबर तक प्रति रविवार ट्रेन चलायी जाएगी।

रेलवे द्वारा सीनियर सिटीजन को दिए जाने वाले छूट को वापस लिए जाने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने रेल यात्राओं में मिल रही रियायतों को त्याग दिया है। इसी के साथ ही उन्होंने सांसदों और विधायकों के लिए जारी छूट पर सवालिया निशान लगाया है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व में दी जा रही सुविधाओं को अविलंब बहाल करने की मांग की है।

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को पत्र लिखकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पत्र में लिखा कि बीजेपी (BJP) सरकार के इस निर्णय का वे विरोध करते हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर भी सवाल उठाए हैं। कहा कि भारी भरकम वेतन भत्तों और पेंशन के बाद सांसद और विधायकों को छूट देने से क्यों नहीं होता है रेलवे को कोई नुकसान?

Anuppur Crime News: हनुमान जी की मूर्ति खंडित कर चांदी की जनेऊ चोरी कर ले गए चोर, लोगों में आक्रोश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus