आज सावन का दूसरा सोमवार है. सावन में हर कोई शिवमय हो जाता है. सावन महीने में शिव जी को जल और दुध चढ़ाने श्रद्धालु दुर दुर से आते हैं. सावन में कांवड़ियों का रेला भी देखा जाता है. श्रद्धालु कांवड़ी लेकर कई मिलो की पदयात्रा कर भगवान को जलाभिषेक करते हैं. गरियाबंद जिले के मैनपुर तहसील के तेतलखुटी में भोलेनाथ के जलाभिषेक करने हर साल नाग बम निकलते है.
बता दें कि ये नाग बम जल लेने के बाद जमीन पर लोटते हुए शिवालय तक जाते हैं. तेतलखुटी के लगभग 30 शिव भक्तों ने आज सूबह गुड़ी तालाब से जल उठाया, यंहा से कुल 3 कीमी की दूरी पर स्थित शिव मंदिर में लोटते हुए पहूंच कर जलाभिषेक किया है. इस इलाके में नाग बम हर सोमवार इसी तरह शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं.