रायगढ़. जिले के आदिवासी बहुल विकासखंड तमनार में इंजीनियरिंग और मेडिकल कोचिंग की अपार सफलता के बाद अदाणी फाउंडेशन अब ग्रैजुएट हो चुके युवक-युवतियों को विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए व्यावसायिक प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराएगा. अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से यूथ सेंटर, तमनार में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक पीओ, क्लर्क, एसएससी, रेलवे, यूपीएससी आदि की तैयारी करने का अवसर छात्र-छात्राओं को मुफ्त में प्राप्त होगा.

इस कोचिंग में प्रवेश हेतु 30-30 विद्यार्थियों के दो बैच के लिए गत सप्ताह इच्छुक छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किये गए थे. जिसमें कुल 362 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया था. प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के चयन हेतु रविवार को हायर सेकेंडरी स्कूल, तमनार में प्रातः 11:30 से 1:00 बजे तक चयन परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 205 बच्चे सम्मिलित हुए.