शब्बीर अहमद, भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो ड्राइवरों को शराब पिलाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में नकबजनी, धोखाधड़ी और वाहन चोरी के मामले दर्ज है। कई सालों से आरोपी फरार चल रहा था। न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी है। कोर्ट से जमानत मिलते ही नई जगह को ठिकाना बनाता था। आरोपी ने प्रदेश के भोपाल, रायसेन, विदिशा में घटनाओं को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार चोरी के दो चार पहिया और 2 पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार हुआ है। आरोपी काफी शातिर है जो अकेले ही घटना को अंजाम देता है। आरोपी सामान ढोने के बहाने ट्रैक्टर किराये पर मागंता है या लिफ्ट लेने के बहाने ट्रक ड्राइवरों से संपर्क करता है। आरोपी पहले ही रेकी कर जान लेता था कि ड्रायवर शराब पीने के शौकीन है। इसी का फायदा उठाकर रास्ते में किसी सुनसान जगह पर ड्रायवर को खूब शराब पिलाता है जिससे ड्रायवर अत्याधिक नशे में हो जाता है, तभी मौका देखकर ट्रैक्टर को लेकर फरार हो जाता। चोरी के ट्रैक्टर को मध्यप्रदेश व राजस्थान की सीमावर्ती गांवों में ले जाकर ठिकाने लगा देता।

आरोपी ने साल 2020 में रायसेन जिले के अबदुल्लागंज में भोपाल निवासी हरीश वर्मा के ट्रेक्टर चालक से भोपाल आने के लिए लिफ्ट ली और रास्ते में ढाबे पर चालक को खाना खिलाने के बहाने अत्याधिक शराब पिलाई, जिससे चालक नशे में हो गया और इसी का फायदा उठाकर आरोपी ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया। आरोपी से उक्त ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।

आरोपी दुर्ग सिंह ग्राम विद्यावासन थाना त्योंदा जिला विदिशा का रहने वाला है।उसके परिवार में पत्नी व 2 लडके व 2 लडकियां हैं। आरोपी पत्नी व बच्चों से अलग रहता है। आरोपी मेहनत मजदूरी का काम करता था परंतु शराब की लत के कारण अपराध की दुनिया में आ गया। आरोपी ने सबसे पहले वर्ष 2006 मे सूखी सेवनिया से एक वाहन चोरी की, उसके बाद त्योंदा में एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी लगातार अपराध करने लगा। जेल में रहकर अपराधियों से मिलकर आरोपी और शातिर हो गया। पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलकर रहने लगा आरोपी के विदिशा जिले में गिरफ्तारी व स्थाई वारंट हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus