नई दिल्ली। राजधानी में अब 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक का हर युवा अब फर्राटेदार इंग्लिश बोल सकेगा. इसके लिए केजरीवाल सरकार निःशुल्क स्पोकन इंग्लिश कोर्स शुरू करने जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यह कोर्स पूरी तरह से निःशुल्क है, लेकिन शुरू में 950 रुपए सिक्योरिटी के तौर पर लिया जाएगा, ताकि ऐसा न हो कि एडमिशन लेने वाले किशोर और युवा इस कोर्स को गंभीरता से न लें. जो कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे और उनकी उपस्थिति पूरी होगी, उन्हें 950 रुपए वापस कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम मैक्समिलन और वर्ड्स वर्थ के साथ टाई-अप कर रहे हैं और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी पूरे कोर्स का एसेसमेंट करेगी.
नौकरीपेशा लोग ईवनिंग या वीकेंड में सीख सकेंगे इंग्लिश
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंग्लिश का बेसिक ज्ञान रखने वाले आठवीं पास 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक के युवा इसमें एडमिशन ले सकेंगे और जो नौकरी कर रहे हैं, वे ईवनिंग या वीकेंड में कोर्स कर सकेंगे. हम पहले साल फेज वन में एक लाख पात्र किशोरों और युवाओं को स्पोकन इंग्लिश की ट्रेनिंग देंगे और इसके लिए पूरी दिल्ली में 50 सेंटर खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम देखते हैं कि किस तरह से गरीबों, लोअर मिडिल क्लास और कई मिडिल क्लास के किशोरों और युवाओं का हाथ इंग्लिश में तंग रहता है और इस वजह से उनको अच्छी नौकरी मिलने में दिक्कत होती है, इन सबको इस कोर्स से बहुत लाभ होगा.
कम्यूनिकेशन स्किल बनाएंगे बेहतर
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि जिन बच्चों के पास सारी सुविधाएं हैं, उन बच्चों से किसी भी हाल में हमारे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे किसी भी क्षेत्र में कमजोर हों, इसलिए दिल्ली सरकार ने 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक के जिन युवाओं की अंग्रेजी कमजोर है, उनके लिए स्पोकन इंग्लिश का कार्यक्रम लेकर आई है. हम उनकी अंग्रेजी अच्छी करेंगे और उनकी कम्यूनिकेशन स्किल्स अच्छी करेंगे.
ये भी पढ़ें: 100 करोड़ रुपये में राज्यसभा सीट का झांसा देने के आरोप में 4 गिरफ्तार, अदालत ने दी जमानत
अंग्रेजी सीखने के लिए सरकार की ओर से पूरी दिल्ली में खोले जाएंगे 50 सेंटर
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन्होंने 8वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है और उनकी कम्युनिकेशन स्किल कमजोर है, उन्हें नौकरी मिलने में दिक्कत हो रही है, ऐसे किशोरों और युवाओं को अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान होना चाहिए. यानी कि आठवीं तक की कम से कम अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान होना चाहिए. हम पहले साल फेज वन में ऐसे एक लाख पात्र किशोरों और युवाओं को इंग्लिश की ट्रेनिंग देंगे. पहले फेज के तहत इंग्लिश स्पोकन ट्रेनिंग देने के लिए पूरी दिल्ली में 50 सेंटर खोले जाएंगे. इसके बाद सेंटर और भी बढ़ाया जाएगा. यह एक तरह से इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का कोर्स है. 3 से 4 महीने का यह कोर्स होगा. यानी की लगभग 120 से 140 घंटे तक किसी भी शख्स को कोर्स करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: छापेमारी के दौरान बार मालिक समेत 10 कर्मचारियों ने पुलिस पर किया हमला, कई जवान घायल
हर बच्चे के पास होनी चाहिए बेहतर शिक्षा- केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा सपना है कि देश का चाहे अमीर बच्चा हो, चाहे गरीब बच्चा हो, सबको अच्छी से अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए. हमारे गरीबों के बच्चों और लोअर मिडिल क्लास के बच्चों को भी किसी तरह से कोई कमी नहीं होनी चाहिए. उनको साधनों का अभाव नहीं होना चाहिए.
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक