चंडीगढ़। कारगिल दिवस पर देशभर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी चंडीगढ़ में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वे यहां बोगनविला वॉर मैमोरियल में पहुंचे और कहा कि पंजाब सरकार शहीद सैनिकों के परिवार को एक करोड़ की मदद दे रही है. सैनिकों की भलाई के लिए जो जरूरत होगी, सरकार जरूर करेगी. सीएम भगवंत मान ने सैनिकों के योगदान को सराहा और कहा कि हम उन्हीं की वजह से सुरक्षित रहते हैं. सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम लोग तो घरों में सुख-सुविधाओं में रहते हैं, जबकि एक सैनिक भीषण गर्मी और बर्फीली ठंड में भी ड्यूटी करते हैं.
सीएम भगवंत मान ने कहा कि कारगिल विजय दिवस के दिन हमारे जाबांज सैनिकों ने टाइगर हिल को फतेह किया था. उस वक्त देश में बड़ी देशभक्ति की भावना उमड़ी थी. मैं उस वक्त सिर्फ एक कलाकार था. मैंने सभी प्रसिद्ध कलाकारों को कहा कि हमें भी इसमें योगदान देना चाहिए. हमने एक लाइव शो करके पैसे इकट्ठे किए. वह सब पटियाला कैंट के हेड को दिए थे.
हर दिन हमें याद करना चाहिए शहीदों को- भगवंत मान
सीएम भगवंत मान ने कहा कि सेना के जवानों का योगदान इतना अधिक है कि हमें उन्हें सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि हर दिन याद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार फैसला कर चुकी है कि जो भी जवान शहीद होगा, उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की मदद दी जाएगी. यह एक करोड़ शहादत की कीमत नहीं बल्कि सिर्फ परिवार को तंगी का सामना न करना पड़े, इसलिए दी जाती है.
तीनों सेना प्रमुखों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
तीनों सेना प्रमुखों थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कारगिल विजय दिवस पर दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 1999 के कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कीं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कारगिल विजय दिवस मां भारती की आन-बान और शान का प्रतीक है. इस अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में पराक्रम की पराकाष्ठा करने वाले देश के सभी साहसी सपूतों को मेरा शत-शत नमन. जय हिंद!
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक