CG NEWS: सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के सभाकक्ष में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक में रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 10 जोनों के 70 वार्डो में राजधानी शहर में मच्छरजनित रोग डेंगू-मलेरिया की कारगर रोकथाम को लेकर चर्चा हुई. साथ ही जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से वार्ड पार्षदों सहित वार्डों में घर-घर अभियान चलाकर नागरिकों को डेंगू-मलेरिया के प्रति जागरुक बनाने का कार्य करने अभियान चलाने के निर्देश दिए है.

महापौर एजाज ढेबर ने जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को घरों में लोगों को जागरुक बनाकर घरों के विंडो कुलर के पानी को तत्काल खाली करवाने के निर्देश दिए हैं. वहीं सभी जोनों में मच्छरों के लार्वा पर कारगर अंकुष लगाने टेमीफास दवा का सघनता से व्यापक अभियान चलाकर छिड़काव सुनिष्चित करने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने स्वास्थ्य अधिकारी एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी को जनस्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए टेमीफास दवा के छिड़काव का अभियान सतत मॉनिटरिंग कर वार्डो में गुणवत्ता युक्त तरीके से चलाया जाना सुनिष्चित करने के निर्देश दिए हैं.

बैठक में जिला मलेरिया विभाग के अधिकारी कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस साल रायपुर जिले और रायपुर नगर निगम क्षेत्र में मच्छरजनित रोग डेंगू की स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है. इस मानसून में अब तक रायपुर शहर नगर निगम क्षेत्र में चंगोराभाठा में एक मात्र डेंगू का पॉज़िटिव केस मिला है. संबंधित पीड़ित मरीज का उपचार व्यवस्थित रूप से जारी है. सिंह ने मच्छरजनित रोग डेंगू और मलेरिया की कारगर रोकथाम के लिए इनके प्रति जनजागृति लाने की अपील की है. जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर में अब तक 28 डेंगू के मरीज़ मिल चुके हैं. जिसमें से तीन-तीन एक्टिव केस हैं. अभी तक किसी भी मरीजों की मौत नहीं हुई है.