शिवम् मिश्रा, रायपुर. राजधानी में बढ़ते नशे के कारोबार व बढ़ते अपराध के खिलाफ भाजपाइयों ने प्रदर्शन किया. हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत, भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. कांग्रेस सरकार के रवैया के खिलाफ नाराज जनता ने स्वस्फूर्त इस आंदोलन में अपनी भागीदारी दी. विधानसभा घेरने निकले विधायक बृजमोहन अग्रवाल व पूर्व मंत्री राजेश मूणत समेत अन्य भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया और बाद में छोड़ दिया.
सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी विधानसभा की ओर बढ़े, जिसे पुलिस ने लोधीपारा चौक पर बेरिकेड व टीन की दीवार लगाकर रोकने का प्रयत्न किया परंतु हजारों लोगों के उत्साह व सरकार के खिलाफ नाराजगी के सैलाब को पुलिस रोक नहीं पाई. प्रदर्शन कर रही जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस सरकार की कमजोर पुलिस के भारी रोकथाम और विशाल बेरिकेडिंग भी कार्यकर्ताओं के उत्साह व जनता की नाराजगी के सामने टूट गई. इसी प्रकार जल्द ही प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार का गुरूर भी तोड़ेगी.
विधायक बृजमोहन ने कहा इस सरकार के लचर व्यवस्था के कारण आज रायपुर चाकूपुर बनता जा रहा है. कांग्रेस सरकार ने युवाओं के हाथ में रोजगार देने के बजाय उन्हें नशे में डुबा कर उनके हाथों में हथियार थमा दिए हैं. पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत को भूपेश सरकार की पुलिस ने अलोकतांत्रिक ढंग से गिरफ्तार किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते मूणत ने कहा राजधानी रायपुर में अफीम, चरस, गांजा सहित विभिन्न नशीले पदार्थ आसानी से उपलब्ध है और लगातार शहर में इनके कारण अनाचार, लूट, छुरेबाजी जैसे घटनाक्रम हो रहे हैं, परंतु छत्तीसगढ़ की सत्ता में बैठी पार्टी के राजनीतिक प्रश्रय के कारण अपराधी आसानी से छूट जाते हैं.
पूर्व मंत्री मूणत ने दी ये चेतावनी
पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि राजधानी रायपुर में शासन-प्रशासन और कानून जैसी कोई व्यवस्था नहीं बची. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आज जनता और कार्यकर्ताओं के आक्रोश से उन्हें समझ में आ जाना चाहिए कि राजनीति से ऊपर उठकर अगर वे निष्पक्ष कार्यवाही करके शहर की कानून व्यवस्था ठीक नहीं करेंगे तो भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर से जनता को लेकर रायपुर शहर के प्रत्येक थाने और प्रशासन के मुखिया को चैन से बैठने नहीं देगी.
बेखौफ होकर अपराध कर रहे अपराधी: सुंदरानी
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा इस शहर में जिस प्रकार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं. इससे ऐसा लगता है कि सरकार ने इसे उद्योग का दर्जा देकर उसकी फ्रेंचाइजी बॉट दी है.उन्होंने कहा कि इस सरकार का इतना नैतिक पतन हो गया है कि उनकी शह में देह व्यापारी थ्री स्टार होटलों में अपनी दुकान सजा रहे हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा ऐसी अनैतिक सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव का शंखनाद किया है.
प्रदर्शन में ये नेता हुए शामिल
प्रदर्शन में भाजपा नेता व पूर्व विधायक नंदे साहू, सच्चिदानंद उपासने, केदार गुप्ता, वर्धमान सुराना ,अशोक पांडे, छगन मूंदड़ा, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, गोवर्धन खंडेलवाल, अंजय शुक्ला, अमित साहू, सुभाष तिवारी, जिला महामंत्री ओमकार बैस, लोकेश कावड़िया, मीनल चौबे, अनुराग अग्रवाल, पुष्पेन्द्र उपाध्याय, योगी अग्रवाल, किशोर महानंद, अमरजीत छाबड़ा, चंद्रेश शाह, श्यामा चक्रवर्ती, बजरंग खंडेलवाल, मृत्युंजय दुबे, प्रमोद दुबे, रोहित साह समेत बडी संख्या में कार्यकताओं ने गिरफ्तारी दी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक