भारतीय रेलवे ने ट्रेन में रेल यात्रियों को सूचना मुहैया कराने व मनोरंजन के लिए इंफोटेनमेंट सुविधा की व्यवस्था की है. यात्रियों को लोकल ट्रेन में यात्रा के दौरान टीवी पर न सिर्फ नई-नई सूचनाएं मिलेंगी बल्कि वे मनोरंजन का भी आनंद उठा सकेंगे. ईएमयू रेक के प्रत्येक कोच में 27 इंच के चार एलईडी टीवी लगाए गए हैं. नई सेवा की शुरुआत पर यात्रियों में उत्साह है.
पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल में पहली बार लोकल ईएमयू ट्रेन में इंफोटेनमेंट सेवा की शुरुआत सोमवार को हुई. हावड़ा के डीआरएम मनीष जैन की मौजूदगी में हावड़ा-बंडेल लोकल में इस सेवा का उद्घाटन किया गया. पूर्व रेलवे ने एक बयान में बताया कि हावड़ा मंडल के सभी 50 ईएमयू रैकों में इस सेवा की शुरुआत की गई है. इसके लिए लोकल ट्रेन की बोगियों में कुल 6,000 एलईडी टीवी लगाए जा रहे हैं.
यात्रियों को इस सेवा के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं चुकाना होगा. यह पूरी तरह निशुल्क है. रेलवे से करार के आधार पर एक निजी कंपनी द्वारा ट्रेनों में एलईडी टीवी लगाए गए हैं. टीवी में मनोरंजन कार्यक्रम के अलावा विज्ञापन भी प्रसारित किए जाएंगे. रेलवे की विभिन्न सेवाओं को भी प्रचारित किया जाएगा.
निजी कंपनी और रेलवे के बीच 70: 30 के अनुपात में कार्यक्रम के प्रसारण का करार हुआ है. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि इस अभिनव पहल से हावड़ा मंडल को सालाना 50 लाख रुपए का गैर किराया राजस्व भी प्राप्त होगा और अगले पांच वर्षों में कुल राजस्व 2.65 करोड़ प्राप्त होने की उम्मीद है. साथ ही मनोरंजन कार्यक्रमों के माध्यम से यह सेवा यात्रियों के यात्रा अनुभव को भी बढ़ाने में मददगार साबित होगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक