News Update: प्रतीक चौहान. रायपुर/रायगढ़. यू तो छत्तीसगढ़ पुलिस को हाईटेक पुलिस माना जाता है. चंद घंटों के अंदर टीम देश की राजधानी तक पहुंचकर बड़े से बड़े रसूखदारों को गिरफ्तार करने का साहस रखती है. लेकिन छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की पुलिस पिछले 10 दिनों से यौन उत्पीड़न के आरोपी को पकड़ नहीं पाई है.
पूरा मामला दरअसल ये है कि पीड़िता और आरोपी की पत्नी आपस में अच्छी सहेली है. दोनो ने 12.50 लाख- 12.50 लाख रूपए खर्च कर ई-स्टोर इंडिया की फ्रेंचाइजी ली. लेकिन कुछ महीनों बाद ही आरोपी सुनील अग्रवाल और उनके परिवार की नीयत खराब होती गई और वहां राशन दुकान में गड़बड़ी शुरू होती गई.
इसी बीच पीड़िता जब हिसाब-किताब करने स्टोर पहुंची तो उसके साथ आरोपी सुनील अग्रवाल, पुत्र आयुष अग्रवाल और पियष अग्रवाल ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी तक दी. जिसके बाद पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ खरसिया चौकी में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 17 जुलाई को धारा 354 क, 294, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया. लेकिन 10 दिनों बाद भी रायगढ़ पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
अब इस मामले में पीड़िता डीजीपी और एसपी से शिकायत करने की तैयारी में है. बता दें कि आरोपी खरसिया में पीहू पैलेस का मालिक है. संभवतः यही कारण है कि अपने रसूख के कारण उसकी गिरफ्तार नहीं हो रही है.
वहीं खरसिया टीआई ने भी आरोपी के फरार होने की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में की है.