नई दिल्ली। आयकर विभाग टैक्स चोरी करने के आरोप में नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम के 4 नामी प्राइवेट अस्पतालों में छापेमारी कर रहा है. आयकर विभाग ने अभी तक छापेमारी को लेकर आधिकारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. जिन अस्पतालों में छापेमारी की जा रही है, उनमें ओआरजी अस्पताल, एसएसबी अस्पताल, एकॉर्ड अस्पताल और सर्वोदय अस्पताल शामिल हैं.
कारोबारी सौदों से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच
सूत्रों के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 11 और 12 के अलावा फरीदाबाद और गुरुग्राम के अलग-अलग सेक्टरों में तलाशी अभियान जारी है. हरेक अस्पताल में आयकर विभाग की 14-15 सदस्यीय टीम मौजूद थी. वे इन अस्पतालों के पिछले 3 साल के लेन-देन की जांच कर रहे हैं. कारोबारी सौदों से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. आयकर विभाग के अधिकारियों की सहायता के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन की एक टीम भी अस्पतालों में मौजूद है.
फरीदाबाद के 4 बड़े अस्पतालों पर इनकम टैक्स का छापा
फरीदाबाद के 4 बड़े अस्पतालों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. फरीदाबाद के QRG, सर्वोदय, SSB और एकॉर्ड अस्पताल में और अस्पताल से जुड़े लोगों के स्थानों पर रेड मारी गई है. रेड सुबह करीब 7.30 बजे से जारी है. वहीं पलवल में नेशनल हाईवे नंबर 19 स्थित अपेक्स हॉस्पिटल पर ईडी और इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी हुई है. टीमें डॉक्टरों से पूछताछ कर रही हैं. अस्पताल के बाहर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. फरीदाबाद के सर्वोदय हॉस्पिटल के मालिक राकेश गुप्ता के निवास पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी सुबह 6:00 बजे से जारी है, जबकि नोएडा के एक बड़े हॉस्पिटल में भी IT ने रेड मारी है. नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में IT की छापेमारी जारी है. सेक्टर 11–12 के दोनों मेट्रो हॉस्पिटल में कार्रवाई की जा रही है. यहां 12 दर्जन से अधिक IT अफसरों की टीम लगी है. ये हार्ट के बड़े अस्पतालों में से एक है. इन पर टैक्स चोरी, कैश ट्रांजेक्शन में गड़बड़ी को लेकर आयकर विभाग ने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई के दो सहयोगी गिरफ्तार, दोनों शार्प शूटर्स की कई मामलों में पुलिस को थी तलाश
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक