CG CRIME: अभिषेक सेमर, तखतपुर. बिलासपुर में पुलिस ने कार सवार गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से करीब 11 लाख रुपए का 110 किलो गांजा बरामद किया है. वहीं कार्रवाई के दौरान मामले का मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
बता दें कि, बिलासपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड कंट्रोल यूनिट (ACCU) और नारकोटिक्स की टीम को कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि लोरमी निवासी जुनैद नाम ओड़िशा से भारी मात्रा में गांजा का खेप मंगाया है, जिसे बिलासपुर, मुंगेली और कोटा क्षेत्र में खपाने की फिराक में है. सोमवार की देर रात पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि कार क्रमांक CG-10-AM- 3257 में लोरमी से बिलासपुर गांजा ले जाया जा रहा है. इस पर पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुट गई. इसी दौरान जांच में पकड़े गए आरोपी के पास से 11 लाख का गांजा और तस्करी करने वाली कार को पकड़ा है. वहीं एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया है.आरोपी की तलाश की जा रही है.
इस संबंध में शहर एडिशनल SP राजेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए कोटा रोड में घेराबंदी की गई. इस दौरान ग्राम चोरभट्ठी में स्टापर लगाकर कार को रोका गया. तभी मौका पाकर एक गांजा तस्कर कार से उतरकर भाग गया. जांच के दौरान पुलिस ने उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगो क्षेत्र के लकनौती निवासी उस्मान खान (38) को पकड़ लिया. वह लोरमी के सीता पैलेस में रहता है. कार की तलाशी लेने पर उसमें से 110 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 11 लाख रुपए बताई जा रही है. जबकि, दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक