बिलासपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कछपुरा रेलवे स्टेशन में 28 जुलाई से नॉनइंटरलॉकिंग का काम होगा. इसके चलते 28 और 29 जुलाई को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से होकर चलने वाली 10 गाड़ियों को कैंसिल किया गया है. दूसरी ओर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए सात जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है.
ये गाड़ियां रहेगी रद्द
28 जुलाई 2022 को जबलपुर से छूटने वाली 05703 जबलपुर-नैनपुर स्पेशल रद्द रहेगी.
28 एवं 29 जुलाई 2022 को नैनपुर से छूटने वाली 05704 नैनपुर-जबलपुर स्पेशल रद्द रहेगी.
28 एवं 29 जुलाई को नैनपुर से छूटने वाली 05709 नैनपुर-मंडला फोर्ट स्पेशल रद्द रहेगी.
28 एवं 29 जुलाई को मंडला फोर्ट से छूटने वाली 05710 मंडला फोर्ट- नैनपुर स्पेशल रद्द रहेगी.
28 जुलाई को जबलपुर से छूटने वाली 05705 जबलपुर-नैनपुर स्पेशल रद्द रहेगी.
28 जुलाई को नैनपुर से छूटने वाली 05706 नैनपुर-जबलपुर स्पेशल रद्द रहेगी.
28 जुलाई को नैनपुर से छूटने वाली 05711 नैनपुर- चिरई डोंगरी स्पेशल रद्द रहेगी.
28 जुलाई को चिरई डोंगरी से छूटने वाली 05712 चिरई डोंगरी-नैनपुर स्पेशल रद्द रहेगी.
28 एवं 29 जुलाई को जबलपुर से छूटने वाली 22174 जबलपुर-चांदा फोर्ट स्पेशल रद्द रहेगी.
28 एवं 29 जुलाई को चांदा फोर्ट से छूटने वाली 22173 चांदा फोर्ट-जबलपुर स्पेशल रद्द रहेगी.
इन गाड़ियों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच
कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 1 अगस्त से 31 अगस्त तक और अमृतसर से 3 अगस्त 2022 से 2 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी.
दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 3 अगस्त से 31 अगस्त तक और ऊधमपुर से 4 अगस्त 2022 से 1 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी.
दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 31 जुलाई से 28 अगस्त तक और अजमेर से 1 अगस्त से 29 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी.
दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 3 अगस्त से 31 अगस्त तक और नौतनवा से 5 अगस्त से 2 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी.
दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 2 अगस्त से 30 अगस्त तक और कानपुर से 3 अगस्त से 31 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी.
दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 4 अगस्त से 25 अगस्त तक और नौतनवा से 6 अगस्त से 27 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी.
दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 1 अगस्त से 29 अगस्त तक और अजमेर से 2 अगस्त से 30 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी.