निशांत राजपूत, सिवनी। जिले के बरघाट थाना क्षेत्र के मुंडापार स्थित लीज की जमीन पर बने मैरिज लॉन को प्रशासन द्वारा बलपूर्वक तोड़ दिया गया। इतना ही नहीं लीज एग्रीमेंट खत्म होने से पहले दबंगों द्वारा कब्जे से बेदखल भी कर दिया गया। इसकी शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इन सब के विरोध में पीड़िता प्रियंका उइके सिवनी के अंबेडकर चौक पर 5 दिनों से अनशन अनशन पर बैठ गई थी।
प्रियंका उइके और उसके परिवार को पुलिस और प्रशासन द्वारा सख्ती से अनशन स्थल से हटाने की कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने युवती की बिगड़ती तबीयत का हवाला देकर अनशन खत्म कराने की बात कही है। वहीं पीड़िता और उसके परिवार ने पुलिस और प्रशासन पर बर्बरतापूर्वक उनका अनशन खत्म कराने के आरोप लगाए है। पीड़िता के मुताबिक लीज एग्रीमेंट खत्म होने से पहले दबंगों ने उसको जबरन जमीन से बेदखल कर दिया।
पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई इसलिए उसने अनशन शुरू किया था। पुलिस और प्रशासन ने बलपूर्वक उसको अनशन से हटा दिया। इसके बाद भी पीड़िता ने अपनी लड़ाई को जारी रखने की बात कही है। पीड़िता ने अब भोपाल जाकर सीएम हाउस के सामने अनशन करने की चेतावनी दी है। जानकारी दुर्गेश विश्वकर्मा, अधिवक्ता ने दी।
फेसबुक की दोस्ती रेप पर खत्म: नाबालिग को शादी का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक