IPL NEWS: साल में 2 बार आईपीएल होने की चर्चा बढ़ गई है. कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आईपीएल को साल में 2 बार करवाने का सुझाव बीसीसीआई को दिया है. साथ ही आईपीएल में मैचों की संख्या को बढ़ाए जाने का भी सुझाव दिए गए. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व कोच ने भी ऐसी डिमांड रखते हुए अपने सुझाव दिए हैं.
बता दें कि, भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक पोडकास्ट से बातचीत के दौरान कहा, आईपीएल के दो सीजन हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो मुझे हैरानी नहीं होगी. अगर बाइलेटरल सीरीजों की संख्या में कटौती की जाती है, तो साल के आखिर में आप आईपीएल के छोटे सीजन का आयोजन कर सकते हैं. ठीक वर्ल्ड कप की तरह, जहां नॉकआउट मैचों का आयोजन होगा और विजेता का फैसला होगा.
भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेलने वाले शास्त्री का मानना है कि आईपीएल का विकास न केवल जरूरी है, बल्कि खेल की भलाई के लिए भी इसकी जरूरत है. उन्होंने कहा, ऐसा होना संभव है क्योंकि यह पूरी तरह पैसे से चलता है यहां मांग और पूर्ति का नियम भी है. इस फॉर्मेट की बहुत ही ज्यादा डिमांड है. मुझे लगता है कि आईपीएल इसी दिशा में जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक