![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव। जम्मू-कश्मीर में पदस्थ थल सेना के जवान ने अपने सगे मामा के खिलाफ जमीन फर्जीवाड़ा की शिकायत की थी. इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर अब पीड़ित जवान ने कलेक्टर जनदर्शन में मामा के खिलाफ कार्रवाई की फरियाद की है.
पीड़ित जवान हवलदार लोकेश साहू ने बताया कि दुर्ग निवासी उसका सगा मामा वर्तमान में छुईखदान में पटवारी के रूप में पदस्थ है. मामा ने 2022 में जवान की जमीन का फर्जीवाड़ा किया था, जिस पर सेशन कोर्ट और हाईकोर्ट में जमानत ख़ारिज हो गई है. इसके बावजूद मामा तुलसीराम साहू पटवारी के पद में पदस्थ है. इस मामले में कई बार विभाग में शिकायत की, लेकिन अभी तक विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/07/land-deal.jpg?w=1024)
पीड़ित जवान ने छुईखदान एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार पर मामा को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार आवेदन देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम हाउस भी गया था, जहां से कलेक्टर से मिलने की बात कही गई थी, जिस पर कलेक्टर से मामले में कार्रवाई करने की मांग करने आया हूं. अबकी बार भी कार्रवाई नहीं होने पर सीएम हाउस जाकर धरना और भूख हड़ताल पर बैठने की बात कही.
दरअसल, जवान का पटवारी मामा एक प्रकरण में सत्र न्यायालय से जमानत निरस्त होने के बाद से फरार है. आरोपी पटवारी के खिलाफ दुर्ग जिला के नंदनी थाना में अपराध क्रमांक 17 /2022 भदवि 420, 467, 468, 471, 120-बी का प्रकरण दर्ज किया गया है. पीड़ित जवान ने पटवारी तुलसी राम साहू को बचाने में सहयोगी अफसरों की जांच करने के साथ पटवारी को बर्खास्त करने की मांग की है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक