बॉलीवुड एक्ट्रेस Sridevi और फिल्म मेकर बोनी कपूर की बड़ी बेटी Janhvi Kapoor का नाम आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है. अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के जरिए Janhvi ने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली है. जान्हवी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Good Luck Jerry की रिलीज की तैयारियों में लगी हुई हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने कुछ खुलासा किया है. Janhvi Kapoor ने बताया कि Boney Kapoor अपने होने वाले दामादों में क्या-क्या खूबियां चाहते हैं.
होने वाले दामाद में ये गुण चाहते हैं पापा
अपनी फिल्म Good Luck Jerry के प्रमोशन के लिए जान्हवी कपूर हाल ही में सिद्धार्थ कनन के शो में पहुंची थीं. इस दौरान Janhvi Kapoor ने बताया कि- ‘बस पापा की एक ही ख्वाहिश है. वो किसी चीज की परवाह नहीं करते. पापा चाहते हैं कि उनके दोनों दामाद बिल्कुल उनके जितने ही लंबे होने चाहिए.’
जान्हवी ने बताया कि उनके पिता बोनी कपूर की हाइट 6’1 है. जान्हवी ने पिता के बारे में बात करते हुए कहा- ‘हम जब छोटे थे तब पापा हमसे कह करते थे कि तुम दोनों पूरी दुनिया घूमो, जिससे शादी के बाद अपने-अपने पतियों को बता सको कि पापा ने हमें शादी से पहले दुनिया घुमाई है’.
थ्रिलर कॉमेडी है गुड लक जेरी
बता दें कि Janhvi Kapoor की Good Luck Jerry एक क्राइम थ्रिलर कॉमेडी मूवी है. इस फिल्म में वो एक ड्रग माफिया का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म को सिद्धार्थ सेन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में उनके अलावा नीरज सूद, साहिल मेहता, संदीप मेहता, जसवंत सिंह दलाल भी अहम भूमिका में हैं.