दुर्ग. जिले के विकासखंड पाटन के ग्राम पंचायत करसा में हरेली तिहार (Hareli Tihar 2022) के अवसर पर 28 जुलाई को कृषि सम्मेलन का आयोजन किया गया. NEWS 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और lalluram.com की ओर से आयोजित (Hareli Tihar 2022) इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहे. इस दौरान कार्यक्रम में LALLURAM.COM के चेयरमैन नमित जैन, एडिटोरियल डायरेक्टर मनोज सिंह बघेल, सलाहकार संपादक संदीप अखिल, रिजिडेंट एडिटर आशीष तिवारी और सीनियर रिपोर्टर वैभव शिव पांडेय मौजूद रहे.
कार्यक्रम स्थल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गेड़ी दौड़ के खिलाड़ियों से मुलाकात की. उनका परिचय लिया. सबने अपने गांव का नाम बताया और परिचय दिया. उन्होंने दौड़ शुरू करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं गिनती पूरी करूंगा, फिर दौड़ शुरू करना है. उन्होंने गिनती पूरी की और दौड़ शुरू हुई. CM बघेल ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.
खेल परिसर के चारों ओर दर्शकों ने उनका अभिवादन किया. वे मंझे हुए गेड़ी खिलाड़ी की तरह नजर आये और खेल परिसर गेड़ी से ही घूमे. छत्तीसगढ़ में परंपरागत खेलों के लिए आज बड़ा दिन रहा. चारों ओर हमर कका का शोर था.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गेड़ी पर सवार होकर मैदान का चक्कर लगाया. इस दौरान गेड़ी पर सवार रहते हुए ही मुख्यमंत्री ने फुटबॉल खेला. मुख्यमंत्री ने पूरी दक्षता से गेड़ी पर सवार रहते हुए फुटबॉल को ऐसा किक किया कि फुटबॉल सीधे गोल पोस्ट के भीतर जा पहुंचा.
मुख्यमंत्री ने गौठान शुरू करने की परिकल्पना की जानकारी दी. सीएम बघेल ने चर्चा में कहा कि किस तरह से गौठान की परिकल्पना दिमाग में आई. CM बघेल ने कहा कि लोग परेशान थे, आवारा मवेशी फसल का जाते देते थे. इस समस्या को ठीक करना था. ग्रामीणों से फीडबैक लिया गया. फिर 3 से 4 साल मंथन किया. इसका विकल्प गोबर खरीदी के रूप में नजर आया. फिर हमने इस पर काम शुरू किया. पशुधन के माध्यम से लोगों का आर्थिक विकास पर काम किया गया.
सीएम बघेल ने कहा कि जैविक खेती के लिए हम आगे बढ़े. आज हमने पेस्टीसाइड के लिए भी गोमूत्र खरीदी आरम्भ की. मैं आज इसका पहला विक्रेता बना. इसका लाभ यह है कि लोग गोमूत्र के लिए मवेशियों को घर पर रखेंगे. कुटरू का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि भेंट मुलाकात के दौरान एक हितग्राही ने बताया कि उसने गोबर की चौकीदारी आरम्भ कर दी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक