रायपुर. राजधानी के मोवा क्षेत्र में पीलिया का प्रकोप जारी है. यहां पीलिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने पीलिया प्रभावित क्षेत्र मोवा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बातचीत की और क्षेत्र की समस्याओं को सुना. इसके अलावा सत्यनारायण शर्मा ने वहां की सफाई व्यवस्था सहित पानी सप्लाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इस बीच उन्होंने क्षेत्र में व्याप्त गंदगी को लेकर नाराजगी भी जाहिर की. शर्मा ने संबंधित अधिकारिेयों को क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने सहित लोगों को पीने के लिए साफ पानी की ​व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये है.

बाता दे कि पंचशील नगर,नहर पारा कांपा, में पीलिया का कहर बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार तक जहां संदिग्ध मरीजों की संख्या 32 थी. वह शनिवार को बढ़कर 62 हो गई. शुक्रवार को भेजे गए मरीजों के सैंपल की वायरोलॉजिकल रिपोर्ट आ चुकी है. नौ लोगों में हेपेटाइटिस-ई वायरस पाया गया है. यह वायरस दूषित पानी में होता है.

इससे स्पष्ट है कि नालियों का गंदा पानी लगातार पाइप-लाइन से घरों तक पहुंच रहा था. जिससे इस वायरस ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया. अभी तक सात मरीजों का अस्पताल में इलाजा जारी है. जबकि शेष को स्वास्थ्य विभाग अमला घरों में जाकर दवाइयां दे रहा है और नजर रखे हुए है.