न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनूपपुर जिले के वेंकटनगर में जादू टोना के शक में आरोपी ने एक महिला की कुल्हाड़ी से हमलाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
वारदात जिले के वेंकटनगर चौकी अंतर्गत ग्राम सिघौरा (तलवाटोला) की है। दरअसल लक्ष्मण सिंह भैना पुत्र जीवन सिंह की बहन भूतहरी की शादी फुनगा में हुई थी। उसकी तबीयत खराब होने की वजह से वह मायके में रह रही थी। लेकिन 6 दिन पहले भूतहरी की मौत हो गई। लक्ष्मण को शक था कि गांव की यशोदिया बाई ने उसकी बहन पर जादू टोना किया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हुई गई। आज जब यशोदिया बाई अपने दो बच्चियों के साथ रोपा लगाने जा रही थी। तभी मेड के पीछे घात लगाकर छिपे लक्ष्मण सिंह ने यशोदिया पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।
MP: नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर 28 जुलाई से शहीद सप्ताह मनाने का किया ऐलान, अलर्ट हुई पुलिस
मृतिका के पति ने वेंकटनगर चौंकी पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्ह गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जिला पंचायत अध्यक्षों की जीत पर जश्न: CM शिवराज ने बीजेपी की पूरी टीम को दी बधाई, बोले- ये जीत ऐतिहासिक है, डबल इंजन की सरकार के साथ होगा विकास
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक