गुना- अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य एक बार फिर चर्चाओं में है. दरअसल जिस वक्त मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवरात्रि के मौके पर कन्याओं को अपने हाथों से भोजन करा रहे थे, ठीक उस वक्त पन्नालाल शाक्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें लड़कियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही थी.

वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य गुना कहते नजर आ रहे हैं कि- लड़कियां ब्वायफ्रेंड क्यों बनाती हैं? उन्हें ब्वाॅयफ्रेंड नहीं बनाना चाहिए. ब्वाॅय़फ्रेंड नहीं बनाएंगी तो अत्याचार नहीं होंगे. शाक्य गुना के शासकीय पीजी काॅलेज में छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित किए जाने का कार्यक्रम में शरीक हुए थे. शाक्य ने जिस वक्त ये बयान दिया, उस वक्त सैकड़ों की तादात में छात्राएं वहां मौजूद थीं.

बीजेपी विधायक यहां तक नहीं रूके. उन्होंने लड़कियों को नसीहत देते हुए कहा कि- स्मार्टफोन का दुरूपयोग न करते हुए इसका सदुपयोग करें. पन्नालाल शाक्य महिला दिवस के औचित्य पर भी सवाल खड़े करते दिखे. उन्होंने कहा कि जब भारतीय परंपरा में नवरात्रि जैसा पर्व मनाया जाता है, तो फिर एक दिन महिला दिवस मनाना भारतीय परंपरा का हिस्सा नहीं है.

कांग्रेस ने की जमकर निंदा, बीजेपी ने किया बचाव

बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य का बयान सामने आने के बाद कांग्रेस ने जमकर निंदा की है. एक निजी टेलीविजन चैनल से बात करते हुए कांग्रेस नेत्री दीप्ति सिंह ने कहा कि- मध्यप्रदेश महिला अपराध के मामले में देश में नंबर वन है. इस कलंक को मिटाने की बजाए बीजेपी के विधायक ऐसा अमर्यादित बयान देते हैं. यह अपने आप में शर्मनाक है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ऐसे विधायक को बर्खास्त किया जाना चाहिए. वहीं कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने कहा कि- ऐसी सोच रखना निराशाजनक है. हम इस बयान की निंदा करते हैं. इधर कांग्रेस के चौतरफा हमलों के बीच बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि पन्नालाल शाक्य ने यह बयान किन संदर्भों में दिया है, इसे देखे जाने की जरूरत है. वह ग्रामीण परिवेश से आते हैं. ग्रामीण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, लिहाजा उनके बयानों के अर्थ को गलत ढंग से नहीं लिया जाना चाहिए.

कौन है पन्नालाल शाक्य ?

पन्नालाल शाक्य गुना से बीजेपी विधायक हैं. यह पहला मौका नहीं है जब शाक्य ने विवादित बयान दिया हो. इससे पहले भी कई मौकों पर शाक्य की टिप्पणी बड़ा विवाद खड़ा कर चुकी है. हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को लेकर भी पन्नालाल शाक्य के बयानों की जमकर निंदा की गई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि विदेश में शादी करने वाला देशभक्त नहीं हो सकता.

देखे वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=fd4bg8WANhQ[/embedyt]