शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो आदतन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शहर के सद्दू स्थित ईरानी डेरा में छिपे फरार अपराधी यासीन ईरानी और जमन ईरानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही जमन ईरानी के कब्जे से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है.
शुक्रवार सुबह क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी, सीएसपी उदयन बेहार समेत 4 निरीक्षक व करीब 50 से अधिक महिला एवं पुरुष पुलिस बल ने अचानक ईरानी डेरा में छापा मारा. महिला सुरक्षा बल के साथ जवान ईरानी डेरा में दबिश दिए और अलग-अलग मामले में फरार दोनों सगे भाइयों यासीन ईरानी और जमन ईरानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. अपहरण कांड में यासीन ईरानी और गुढ़ियारी के एक मामले में जनन ईरानी की गिरफ्तारी की गई. दोनों लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों मुखबधिर के हत्याकांड की आरोपित नाबालिग बच्ची डान के साथ संबंध का राजफाश हुआ है. इस मामले में भी पुलिस जमन से पूछताछ की है. गौरतलब है कि विधानसभा में एक युवक का अपहरण करने के बाद उसकी बेदम पिटाई कर यासीन अली एवं उसके अन्य साथियों ने उसे नाले में फेंक कर चले गए थे. इस पूरे मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं मुख्य आरोपी यासीन फरार चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी घर में छिपा हुआ है तो एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ पुलिस ने अचानक ईरानी डेरा में छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा. पुलिस के रिकार्ड में जमन और यासीन के खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं.
चारों तरफ से घेराबंदी कर मारा छापा
ईरानी डेरा में फोर्स का जमावड़ा होने से यहां हड़कंप मच गई. दोनों निगरानीशुदा की गिरफ्तारी के पहले पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. सीएसपी की अगुवाई में टीम ईरानी डेरा के अंदर घुसी. बारी-बारी से फ्लैट में छानबीन करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया. बताया जाता है ईरानी डेरा में पुलिसिया कार्रवाई के दौरान पिछले समय में कई बार हंगामा हो चुका है. यहां रहने वाली महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के बाद ज्यादातर बार पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था. इसे ध्यान में रखते हुए इस बार एकाएक दबिश देकर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर यासीन और जमन को गिरफ्तार किया. विधानसभा में गिरफ्तार यासीन पर पूर्व में भी रंगदारी और उगाही करने के आरोप लगते रहे हैं.
जमन के पास से गांजा की बड़ी खेप बरामद
आरोपी जमन ईरानी के खिलाफ पुलिस ने पंडरी थाना में गांजा के अवैध कारोबार करने के मामले में अपराध दर्ज किया है. जमन के पास तलाशी लेने पर दो किलो गांजा भी बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक, जमन गुढियारी क्षेत्र में एक लूटपाट के मामले में भी आरोपी है. पुलिस को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहा था.
यासीन और जमन के खिलाफ कई मामले दर्ज: एसएसपी
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. आरोपी यासीन ईरानी और जमन ईरानी के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में अपहरण, लूट, हत्या का प्रयास और एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक