बिलासपुर आरपीएफ की महिला टीम ने बीती रात प्रसव पीड़ा से बेहाल महिला की मदद की, इस दौरान महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया. जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने महिला व नवजात को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया, दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक बीती रात बिलासपुर डिवीजन के गतौरा रेलवे स्टेशन में आरक्षक व्हीएन सेन ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन्हें एक गर्भवती महिला के दर्द से कराहने की सूचना मिली. सूचना पाकर बिलासपुर से उपनिरीक्षक मनीष कुमार , महिला आरक्षक सोनिया साहू , नेहा, आरक्षक गजेन्द्र और शिवा देर रात करीब 12 बजे गतौरा पहुंचे. महतारी एक्सप्रेस के मौके पर नहीं पहुंचने पर आरपीएफ स्टाफ ने स्टेशन के पास रहने वाली एक महिला विमला से मदद मांगी.
विमला और उसकी पुत्री सुमन ने आरपीएफ महिला स्टाफ के साथ प्रसव कराया. प्रसव के बाद महतारी एक्सप्रेस के स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ महिला और बच्चे को इलाज के लिए सिम्स लेकर पहुंची.