सुशील खरे,रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के स्वशासी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आय़ा है. कॉलेज के छात्रों की गुंडागर्दी देखने को मिल रही है. आलम यह है कि सीनियर छात्र ने जूनियर छात्रों पर हमला कर रहे हैं. उन्हें प्रताड़ित कर तड़ातड़ थप्पड़ जड़ रहे हैं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मेडिकल कॉलेज में रैंगिग की यह दूसरी घटना है.
दरअसल बीते देर रात स्वशासी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के कुछ वीडियो वायरल हुए हैं. जिसमें सीनियर छात्र अपने जूनियर छात्रों को कतार में खड़ा कर उन्हें थप्पड़ लगा रहे हैं. जब मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और वार्डन डॉ अनुराग जैन अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचते हैं, तो उन पर भी शराब की बोतलें फेंकी गईं.
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता ने पुलिस शिकायत और कठोर कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने स्वीकार किया है कि मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का यह दूसरा मामला है. जिस से रतलाम मेडिकल कॉलेज की छवि धूमिल हुई है. उनका कहना है कि इस प्रकार का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सख्त से सख्त कार्रवाई संबंधित छात्रों पर की जाएगी.
MP के नाम एक और उपलब्धि: ITCTA कॉन्क्लेव चंडीगढ़ में मध्यप्रदेश टूरिज्म ने जीते राष्ट्रीय स्तर के 2 अवॉर्ड
मेडिकल कॉलज के वार्डन अनुराग जैन ने बताया कि इस मामले को एंटी रैगिंग कमेटी को सौंप दिया गया है. जिसमें से 6 छात्रों को चिन्हित किया गया है. जिनको जीवन भर के लिए मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से निकाला जाएगा. 6 महीने के लिए टर्मिनेट भी किया जाएग. इसके बाद भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस शिकायत भी की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक