सुशील खरे,रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के स्वशासी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आय़ा है. कॉलेज के छात्रों की गुंडागर्दी देखने को मिल रही है. आलम यह है कि सीनियर छात्र ने जूनियर छात्रों पर हमला कर रहे हैं. उन्हें प्रताड़ित कर तड़ातड़ थप्पड़ जड़ रहे हैं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मेडिकल कॉलेज में रैंगिग की यह दूसरी घटना है.

दरअसल बीते देर रात स्वशासी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के कुछ वीडियो वायरल हुए हैं. जिसमें सीनियर छात्र अपने जूनियर छात्रों को कतार में खड़ा कर उन्हें थप्पड़ लगा रहे हैं. जब मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और वार्डन डॉ अनुराग जैन अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचते हैं, तो उन पर भी शराब की बोतलें फेंकी गईं.

करवा चौथ के बयान पर ट्रोल हुईं रत्ना पाठक शाह: नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ये टुकड़े-टुकड़े गैंग के हैं समर्थक, हिजाब-बुर्का पर नहीं, हिंदू मान्यताओं पर जरुर आती है टिप्पणी

इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता ने पुलिस शिकायत और कठोर कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने स्वीकार किया है कि मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का यह दूसरा मामला है. जिस से रतलाम मेडिकल कॉलेज की छवि धूमिल हुई है. उनका कहना है कि इस प्रकार का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सख्त से सख्त कार्रवाई संबंधित छात्रों पर की जाएगी.

https://youtu.be/7pbAQvqTZls

MP के नाम एक और उपलब्धि: ITCTA कॉन्क्लेव चंडीगढ़ में मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म ने जीते राष्ट्रीय स्तर के 2 अवॉर्ड

मेडिकल कॉलज के वार्डन अनुराग जैन ने बताया कि इस मामले को एंटी रैगिंग कमेटी को सौंप दिया गया है. जिसमें से 6 छात्रों को चिन्हित किया गया है. जिनको जीवन भर के लिए मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से निकाला जाएगा. 6 महीने के लिए टर्मिनेट भी किया जाएग. इसके बाद भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस शिकायत भी की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus