कुमार इंदर,जबलपुर। मध्य प्रदेश के इकलौते मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर में पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस दीक्षांत समारोह में छात्रों को उपाधि दी गई. राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि हम डॉक्टरों की जिम्मेदारी केवल इलाज करना ही नहीं, बल्कि समाज सुधार के प्रति भी सचेत रहना चाहिए. राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मध्य प्रदेश में आदिवासियों के बीच में बढ़ रहे सिकलसेल की बीमारी पर गहरी चिंता जताया. उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस ओर हम तेजी से ध्यान दें. राज्यपाल ने कहा कि हमारा यह मौलिक कर्तव्य है कि हम जागरूक समाज के लोग ऐसे लोगों की पहचान करें और उनका उपचार करें.

MP के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग: सीनियर ने जूनियर छात्रों को कतार में खड़ा कर तड़ातड़ जड़े थप्पड़, हॉस्टल वार्डन और पत्नी पर फेंकी शराब की बोतलें, VIDEO वायरल

देशी खानपान को बढ़ावा देने की जरूरत

मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राजपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि हमें इंडियन फूट पर फोकस करना चाहिए. राजपाल ने कहा कि हमारे पास खाने की अनगिनत वैरायटी है, फिर भी हम विदेशी फूट की ओर आकर्षित हो रहे हैं. राजपाल ने कहा कि 40 साल की उम्र तक जो मन चाहे वह खाओ, लेकिन 40 साल की उम्र के बाद तन के मुताबिक हमारा खाना होना चाहिए.

MP के नाम एक और उपलब्धि: ITCTA कॉन्क्लेव चंडीगढ़ में मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म ने जीते राष्ट्रीय स्तर के 2 अवॉर्ड

अपने युग पुरुषों को भुला रही नई पीढ़ी

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी नई पीढ़ी को आज के हीरो हीरोइन तो याद है, लेकिन हमारे युग पुरुषों के नाम उनसे पूछो तो कई लोगों को उनके नाम तक नहीं मालूम होता जो चिंता का विषय है.

बेटा बचाओ चलाना पड़ेगा अभियान

मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में छात्राओं की संख्या ज्यादा और नाम मात्र के छात्र देख राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से हम बेटी बचाओ अभियान चला रहे हैं, उसी तरह छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए बेटा बचाओ अभियान भी चलाना पड़ेगा.

MP में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हालः सागर में किराए के टीचर पढ़ा रहे, सिवनी में शिक्षक की बाइक धोते नजर आए बच्चे, अनूपपुर हॉस्टल की छात्राएं बाहर से पानी लाने मजबूर

हिंदी में होगी मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्ववास सारंग ने कहा कि जबलपुर आयुर्विज्ञान विवि में आकर बहुत प्रसन्नता हुई, क्योंकि विवि का यह पहला कार्यक्रम हुआ है. वह भी हिंदी में हुआ. उन्होंने कहा कि मानव के रूप में जन्म लिया है, तो हमे परोपकार करना चाहिए. किसी भी फील्ड में रहे सभी आदेशों का पालन हमे भगवान के आदेश में करना होता है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर नहीं बन रहे हैं आप लोग सभी बल्कि आप सभी पीड़ित मानवता की सेवा करने का संकल्प ले रहे हो. अपने लिए नहीं ये डिग्री आप पीड़ित मानवता की सेवा के लिए ले रहे हो. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक माह के अंदर मध्यप्रदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी में होगी. एक माह के अंदर शुरू होगी. देश का पहला राज्य मध्यप्रदेश होगा जहां पर मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus