लखनऊ- मोदी सरकार की आलोचना में कांग्रेस इस कदर डूब गई कि उसके नेताओं को यह भी याद नहीं रहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है या फिर अधिकृत किया हुआ. देश भर में मोदी सरकार के तीन वर्षों की असफलताएं गिनाने के लिए लखनऊ में पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी ने एक प्रेसवार्ता में एक बुकलेट जारी की. 16 पेज की इस बुकलेट में जिस नक्शे को छापा गया उसमें जम्मू कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर के तौर पर दिखाया गया है.
भाजपा ने की निंदा
घटना की भाजपा ने निंदा की है केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘यह न केवल खेदजनक है बल्कि हैरान करने वाला है कि आजाद जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कश्मीर का एक ऐसा नक्शा रख कर रहे हैं जिसमें उसे भारत अधिकृत कश्मीर बताया गया है.
संसद का प्रस्ताव कहता है कि यहां तक कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी भारत का हिस्सा है. कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर के तौर पर दिखाकर कांग्रेस पार्टी ने न केवल अलगाववादियों को खुश किया है, बल्कि सीमा पार उनके संरक्षक भी खुश हो गए होंगे. यह निंदनीय है.’
कांग्रेस ने मांगी माफी
इस घटना से शर्मसार कांग्रेस को अब माफी मांगना पड़ रहा है. कांग्रेस ने इसे बड़ी गलती मानते हुए मांफी मांगी है. कांग्रेस नेता अजय माकन का कहना है कि यह मुद्रण की गलती है लेकिन पार्टी की भी जिम्मेदारी बनती थी कि वह पहले सुनिश्चित करे कि कोई गलती न हो. उन्होंने कहा ‘हम इसके लिए माफी मांगते हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई गलती दुबारा न हो’.
भाजपा भी कर चुकी है ऐसी गलती
उन्होंने भाजपा की आलोचना पर कहा कि 28 मार्च 2014 को भाजपा ने भी अपनी वेबसाइट पर ऐसा ही नक्शा दिखाया था. उन्होंने कहा कि उसी साल सितंबर में चीन में एक समझौते के दौरान एक नक्शा जारी किया था जिसमें अरुणाचल को चीन का हिस्सा दिखाया गया था, और यह सब पीएम मोदी की मौजूदगी में हुआ था. हम तो अपनी गलती स्वीकार कर भी लेते हैं लेकिन भाजपा नहीं. यही दोनों पार्टी के बीच अंतर है.