नोएडा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शनिवार दोपहर निराला एस्टेट सोसायटी की बिल्डिंग से कूदकर महिला ने आत्महत्या कर ली. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतका काफी समय से डिप्रेशन की शिकार थीं. जिस समय उसने सुसाइड किया परिवार के अन्य लोग फ्लैट के दूसरे कमरे में थे मौजूद थे. जैसे ही घरवालों को इस बात का पता चला, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
मामला बिसरख इलाके का है. बताया जा रहा है कि महिला ने बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से कूदकर जान दी है. पुलिस ने बताया कि महिला का नाम प्रतिभा यादव था और वह 55 साल की थीं. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. बाकी की कार्रवाई जारी है. बिल्डिंग के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही घर वालों से भी पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – जेल में दिल हार बैठी जेलर: महिला अफसर को कैदी से हो गया LOVE, बैरक में ऐशो-आराम से रह रहा था प्रेमी, हुआ खुलासा तो…!
बिसरख थाने के SHO उमेश बहादुर ने बताया, पुलिस को शनिवार सुबह करीब 12 बजे इस घटना की सूचना मिली थी. फौरन पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस हर एक एंगल से इस सुसाइड केस की जांच कर रही है. घटनास्थल से तमाम सबूतों को एकत्रित किया जा रहा है. जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक