कोण्डागांव. CRPF 188वीं वाहिनी मुख्यालय चिखलपुटी कैंप की ओर से कोंडागांव जिला चिकित्सालय कैंपस में शुक्रवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कमाण्डेंट भावेश चौधरी के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया. जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार और औषधीयुक्त पौधों का रोपण किया गया. जिससे अस्पताल आए हुए मरीजो के लिए वातावरण एक औषधी का कार्य करे.
इस मौके पर वाहिनी के कमाण्डेंट भावेश कुमार चौधरी ने सभी जवानो को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया और उनके उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि आज हम पौधें लगाएंगे तो वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी, हवा शुद्ध मिलेगी और आने वाले पीढ़ी को इसका फल मिलेगा.
अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद
पौधारोपण कार्याक्रम में CRPF188 वाहिनी के अधिकारी अभिजीत काले, उप कमांडेंट श्याम कुमार, मेडिकल आफिसर एवं मुख्य चिकित्सक जिला चिकित्सालय कोण्डागांव डॉ. टी.आर. कुंवर और डा. बासक समेत चिकित्सालय के अन्य कर्मचारी और CRPF के निरीक्षक बाबूलाल समेत सभी अधिनस्थ अधिकारी और जवान मौजूद रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक