आजमगढ़. फरवरी 2022 के दौरान हुए जहरीली शराब कांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव के विधानसभा क्षेत्र में शराब बाहुबली के भांजे रंगेश के ठेके से बेची गई थी, लेकिन इस कांड का असली खिलाड़ी खुद रमाकांत यादव है. पुलिस जांच में सामने आया है कि उसी के संरक्षण में यह कारोबार चल रहा था.
पांच माह पहले जहरीली शराब पीने से तेरह से अधिक लोगों की जान गई थी. इस मामले में पहले ही 25 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. माहुल जहरीली शराब कांड की विवेचना अभी जारी है. जहरीली शराब कांड के मास्टरमाइंड बाहुबली विधायक समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव है. पुलिस की विवेचना में इसकी पुष्टि हुई है. जेल में बंद विधायक रमाकांत यादव को शनिवार को कोर्ट ने 14 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया.
इसे भी पढ़ें – युवक की संदिग्ध हालत में मौत: जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि विवेचना के दौरान रमाकांत यादव का नाम माहुल जहरीली शराब कांड में सामने आया है. न्यायालय से पुलिस को 14 दिनों की रिमांड मिल गई है. अब उससे पूछताछ होगी. छह आरोपियों पर रासुका और तेरह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है. अभी विवेचना चल रही है. जिसका भी नाम प्रकाश में आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक