शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी में अपराधों की रोकथाम, सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर रायपुर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाकर बदमाशों पर कार्रवाई कर रही है. शनिवार को चेकिंग के दौरान पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र स्थित अशोक मार्ट के पास एक युवक से चाकू जब्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी अपने – अपने अनुभाग के थानों के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों के साथ थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर रहे. भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान, सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी,अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चैक – चैराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चारपहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की लगातार चेकिंग की जा रही है.
संदिग्ध पाए जाने पर कार्रवाई कर रही पुलिस
शनिवार को चेकिंग के दौरान थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र स्थित अशोक मार्ट के पास नितिन बैनर्जी निवासी चंगोराभाठा के पास से एक बटनदार/धारदार चाकू जब्त कर उसके विरूद्ध आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की गई. पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी है. जो भी संदिग्ध पाए जाएंगे उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक