Local News: भिलाई. भारतीय मजदूर संघ यानि कि BMS ने इतिहास रच दिया है. पहली बार BMS ने यूनियन चुनाव जीत लिया है. इंटक और सीटू को कड़ी टक्कर देते हुए बीएमएस की यह बड़ी जीत है.

 2019 के चुनाव में BMS तीसरे पोजिशन पर थी मगर इस बार कर्मियों ने परिवर्तन किया है. 2019 के यूनियन चुनाव में BMS को 1880 वोट मिले थे. इसके बाद इस यूनियन ने पदाधिकारियों में चेंज लाते हुए नई टीम बनाई और चुनाव जीत लिया.

मौके पर सीटू, इंटक, बीएसपी वर्कर्स यूनियन, बीएमएस, एचएमएस एटक, एक्टू, लोइमू के एजेंट मतगणना स्थल पर मुस्तैद रहे. चुनावी अधिकारी ने सभी लोगों का फोन बंद करा दिया था.

बता दें कि कुल 13422 मतदाताओं में से 11605 ने मताधिकार का प्रयोग किया है. 86.8 प्रतिशत पोलिंग हुई है. बूथ नंबर-18 व 19 को छोड़कर सभी बूथों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा वोट डाले गए हैं.

किसे कितने वोट

BMS- 3584

INTUC- 3170

CITU- 2981

BWU- 1083

LOIMU-377

HMS- 296

AITUC-64

Invalid – 43

Total -11612