वेंकटेश द्विवेदी, सतना। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में शनिवार की रात जमकर विवाद हुआ। विवाद की वजह चिकन लेने के दौरान वजन और पैसों के लेनदेन के चलते बताया जा रहा है। मामला इतना ज्यादा बिगड़ गया कि दुकान संचालक सैफ, अनीस एवं उनके दर्जनभर साथियों ने एक फौजी और उसके तीन अन्य साथियों को जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से फौजी समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फौजी और उसके साथियों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद इलाके का शांतिपूर्ण माहौल हंगामे और मजमे में तब्दील हो गया। गुस्ससाए लोगों ने आरोपी के चिकन दुकान में जमकर तोड़फोड़ कर दी। आरोपी दुकानदार साथियों के साथ मौके से भाग खड़े हुए। हालात बिगड़ने पर पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
मामला राजेंद्र नगर गली नंबर 1 के सामने का है, जहां चिकन दुकान वाले अनीश और सैफ ने अपने दर्जनभर साथियों के साथ मिलकर रवि सिंह, विक्रम सिंह, सूरज जैन और सूरज नागर पर जानलेवा हमला कर दिया। विक्रम सिंह फौजी और छुट्टियों में घर आया हुआ था। वे चिकन लेने दुकान गया था जहां लेन देन पर मामला गरमा गया। दुकानदार हमलावरों ने पहले तो लात घूंसे और लाठी-डंडों से फौजी विक्रम को पीटा। हमलावर इतने में ही नहीं रुके उन्होंने सैफ की दुकान से घातक हथियार निकाले और उससे भी हमला किया।
जैसे ही बीच सड़क में चल रही गुंडागर्दी पर लोगों की नजर पड़ी तो शोर शराबा हुआ और भीड़ इकट्ठा हो गई। नाराज भीड़ ने सैफ और अनीश की दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी और हमलावरों को तलाशने लगे। मामला बढ़ते देख हमलावर अपनी कार एवं बाइक छोड़कर भाग खड़े हुये। घटना की खबर लगते ही मौके पर प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। पूरे क्षेत्र को पुलिस ने घेरकर छावनी में तब्दील कर दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक