पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले के अमलीपदर मे रहने वाले क्षेत्र के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित युवराज पांडेय पड़ोसी राज्य कालाहांडी जिले के धर्मगढ़ थाना के काशीबहाल में दुर्व्यवहार के शिकार हो गए. जगन्नाथ भक्त पंडित युवराज प्रति वर्ष सावन के महीने में जगन्नाथ धाम जाते हैं. उनके शिष्यों ने उन्हें शनिवार रात 10 बजे पुरी के लिए विदा किया था.
पंडित युवराज अपने एक सहयोगी के साथ बाइक से ही यात्रा में निकले थे. नेशनल हाइवे 130 से होते हुए वे लगभग 11 बजे धर्मगढ़ पार कर जैसे ही काशीबहाल के पास पहुंचे. रोड में पहले से मौजूद कुछ लोगों ने उनकी बाइक को रोक लिया.
पंडित के मुताबिक नशे की हालात में मौजूद लोगों ने उन्हें चोर कहते हुए सामान की तलाशी ली. उनसे धक्का-मुक्की करते हुए लगभग आधे घंटे तक उन्हें जलील किया गया. कुछ लोगों ने उन्हें अमलिपदर निवासी होने का प्रमाण मांगते रहे.
किसी तरह वे वहां से निकले , लेकिन रात को ही कालाहांडी के कुछ व्हाटसएप ग्रुप में उन्हें संदिग्ध व्यक्ति बताकर वाकये को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना के बाद देवभोग अमलीपदर क्षेत्र में ओडिशा वालों के लिए जबरदस्त आक्रोश है. शिष्य और अनुयायीयों ने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. पंडित युवराज ने कहा कि वे पुरी से लौटते ही मामले में लीगल एक्शन लेंगे.
पिछले 15 दिनों में कालाहांडी के गोलामुंडा, जयपटाना और धर्मगढ़ इलाके में चोरी के 15 से भी ज्यादा वारदात घटित हुई है. कुछ जगहों पर संदिग्धों को ग्रामीणों ने भी पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. इन्हीं वारदात के चलते अब वहां के गांव गांव में लोग रतजगा कर रहे हैं. खराब हो चुके इस माहौल का शिकार सरीफ लोग भी हो रहे हैं.
हमारे गांव में भी हो रही रतजगा
देवभोग थाना क्षेत्र ओडिशा से घिरा हुआ है. सीमा से लगे 30 से भी ज्यादा गांव में चोर चोर का शोर रोज हो रहा है. हालांकि अब तक चोरी के एक भी वारदात सामने नहीं आया है. शाम ढलते ही ग्रामीण गांव के कई हिस्से में बंटे नजर आते हैं.
माहौल को देखते हुए माब लिंचिंग की घटना की संभावना बनी हुई है. जिले के एसपी जे आर ठाकुर ने सीमावर्ती सभी थानों को अलर्ट कर दिया है. ग्रामीण इलाकों में गश्त तेज कर दिया गया है. देवभोग क्षेत्र में पुलिस स्पेशल टीम से भी निगरानी करा रही है.
देखिए VIDEO-
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक