HNLU Convocation Ceremony 2022: हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का पांचवा दीक्षांत समारोह आज संपन्न हुआ। 246 स्टूडेंट्स को उपाधि मिली तो 23 को गोल्ड मैडल मिले. इन्ही स्टूडेंट्स में एक खास स्टूडेंट मिस यवनिका रहीं, जो कि नेत्रहीन हैं. उन्हें BA LLB ऑनर्स में गोल्ड मेडल मिला.
बता दें कि यवनिका दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली में ब्रेल लिपि द्वारा की. उसके बाद यवनिका की आगे पढ़ने की इच्छा ने उन्हें यहां रायपुर ले आया. यहां 2012 में उन्होंने एडमिशन लिया और वकालत की पढ़ाई की.
यवनिका की मम्मी बताती हैं कि यवनिका के जन्म के 11 माह बाद पता चला कि यवनिका आखों से देख नहीं सकती. प्री मैच्योर डिलिवरी के कारण यवनिका को ऑक्सीजन में रखा गया था, जिसके हिट के कारण उसके आंखों की रोशनी प्रभावित हुई. हमेशा हमने यवनिका को आगे बढ़ाया पढ़ने के लिए प्रेरित किया.
यवनिका बताती हैं कि वो सॉफ्ट कॉपीज से पढ़ा करती हैं. लैपटॉप में टाइप किया करती हैं. मम्मी पापा और टीचर के सपोर्ट से आज यहां तक पहुंच पाई हैं. बता दें कि यवनिका आगे वकालत करेंगी वो जॉब करना चाहती हैं.
11 गोल्ड मेडल किया अपन नाम
जहां 1 मेडल लाना भी लोगों का सपना होता हैं, वहीं पल्लवी मिश्रा ने 11 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं. 2021 बैच की पल्लवी को 11 गोल्ड मिले. उन्हें 7 में 6.2 सीजीपीए मिले हैं. 10 सेमेस्टर में 6 में वो टॉपर रही हैं.
पल्लवी ने बताया कि लंदन की एक कंपनी ने 1 करोड़ का पैकेज ऑफर किया था, लेकिन उनकी दिलचस्पी वकालत में थी और अपने देश के लिए कुछ करने की थी इसलिए उन्होंने उस जॉब को ठुकरा दिया. वकालत की पढ़ाई जारी रखी.
पल्लवी ने पढ़ाई के टिप्स भी दिए कहा कि जिसमें इंटरेस्ट हो वो पढ़े. एन्जॉय करके पढ़ना चाहिए. गोल्ड मेडल लाना है. ये सोच के कभी न पढ़ें. बता दें कि पल्लवी ने कैम्ब्रिज से मास्टर्स किया है और आगे वो वकालत फील्ड से ही देश के लिए कुछ करेंगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक