Raipur News : सत्यपाल राजपूत, रायपुर. अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने आवाहन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है. अब 22 अगस्त से सभी सरकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
दरअसल, छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने ‘कलम रख मशाल उठा’ आंदोलन के तहत अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर पांच दिवसीय हड़ताल की थी. इनकी मांग है कि राज्य सरकार केंद्र की तरह ही सातवें वेतनमान के तहत महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता दे. लेकिन पांच दिन की हड़ताल के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद फेडरेशन ने जल्द ही अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी थी.
सरकार ने दिया था वेतन कटौती का आदेश
फेडरेशन की इस चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों के हड़ताल के दौरान वेतन में कटौती का आदेश दे दिया. जिसके विरोध में रविवार को फेडरेशन के सदस्यों ने पंडरी में आदेश की कॉपियों को जलाकर विरोध जताया था.
शासकीय कार्य हो सकते हैं प्रभावित
अब आगामी 22 अगस्त से अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने फिर से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. इनके हड़ताल पर जाने से शासकीय कार्यालयों में कुछ काम होगा. जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि 15 अगस्त के मद्देनजर अनिश्चितकालीन हड़ताल का समय आगे बढ़ाया गया है.
इसे भी पढ़ें : वेतन कटौती पर बवाल : आदेश कॉपी जलाकर अधिकारी-कर्मचारियों ने जताया विरोध, कहा- सरकार का ये आदेश अन्यायपूर्ण
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक