पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। देवभोग-ओडिशा के कालाहांडी और सीमावर्ती इलाकों में चोरों के घूमने की अफवाह पर अब जालिम लोग राहगीर और निर्दोेषों पर जुल्म ढा रहे हैं. कालाहांडी के काशीबहल में प्रसिद्ध कथावचक युवराज पांडेय गाली-गलौज के शिकार हुए, जिससे कथावाचक के भक्तों में खासा आक्रोश है. युवराज पांडेय से बदसलूकी केस अब थाने पहुंच चुका है. राहगीर और निर्दोषों पर जुल्म से अनुयायी भड़क गए हैं. नशेड़ी और इस वारदात में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस रात सिर्फ कथावाचक पर ही जुल्म नहीं हुआ, इसके अलावा तीन और वारदातें हुई हैं. इससे इलाके में गुस्से का माहौल है.

दरअसल, पड़ोसी राज्य ओडिशा के कालाहांडी में हाल ही में हुई लूट की घटना के बाद पिछले 15 दिनों में गोलामुंडा, जयपटना, खोकसारा और धर्मगढ़ ब्लॉक में चोरी के प्रयास की 15 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं. इनमें से कई लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है, लेकिन कई लोग इन सबके बीच लोगों में दहशत घोल रहे हैं. पिटाई कर रहे हैं, लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है.

बता दें कि क्षेत्र के प्रसिद्ध कथाकार पंडित युवराज पांडेय बाइक से पुरी जाने के लिए निकले थे. शनिवार रात करीब 10 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 130सी पर कालाहांडी के धरमगढ़ थाने से देवभोग के शिष्यों और समर्थकों ने पूजा अर्चना कर उन्हें पुरी के लिए रवाना किया था, लेकिन महज 100 मीटर पहले कुछ लोगों ने काशीबहल के पास पंडित की बाइक को रोका, जैसे ही वह रुका, उसे सीधे धक्का दे दिया गया.

जब वह वहां मौजूद लोगों को अपने सभी सवालों का जवाब देने गया तो धर्मगढ़ पुलिस के गश्ती दल के हस्तक्षेप के बाद उसे आगे बढ़ने दिया गया, लेकिन उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे संदिग्ध घोषित कर दिया गया. वहीं देवभोग थाने को ज्ञापन देकर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ऐसा न करने पर विहिप और अन्य हिंदू संगठनों ने भी कालाहांडी पुलिस का पुतला जलाने की चेतावनी दी है.

वहीं सुबह से सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि शनिवार रात 9 बजे जिस व्यक्ति को ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाकर पीटा जा रहा था वह मानसिक रोगी है. जो पिछले 20 दिनों से देवभोग में घूम रहा था. कल वह देवभोग से 8 किमी दूर कांकरी गए थे. रतजगा करने वालों को चोर समझकर पीटा गया है। इस व्यक्ति का बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया है.

इसके साथ ही शनिवार की रात ही एक महिला अफवाह का शिकार हो गई. घटना देवभोग थाने के दरलीपारा गांव में शाम सात से आठ बजे के बीच हुई. कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी कर दी. रात 9 बजे घेराबंदी का वीडियो सोशल मीडिया पर दिखने लगे. खुटगांव के युवा संघ ने महिला को पहचान लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर तैनात विशेष टीम ने महिला को खुटगांव के परिजनों को सौंप दिया.

धर्मगढ़ अनुमंडल एसडीओपी धीरज चोपदार ने कहा कि इकलौती घटना हुई जिसमें मामला दर्ज कर लिया गया है, पूरे थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है. अफवाहों के कारण निर्दोष लोगों पर हुई घटना शर्मनाक है. सोशल मीडिया का दुरुपयोग हो रहा है. कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

मैनपुर एसडीओपी अनुज गुप्ता ने कहा कि माहौल को देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. विशेष टीम भी तैनात की गई है. पुलिस पर नजर रखने के साथ ही अफवाहों पर लगाम लगाने का काम भी कर रही है. सोशल मीडिया यूजर्स से अपील है कि किसी भी तथ्य को वायरल करने से पहले. सच्चाई की जांच करें, या पुलिस को इसकी सूचना दें.

देखिए VIDEO