अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय एवं जिला पंचायत चुनाव में बड़ी जीत के बाद बाबा महाकाल के दर पर पहुंचेंगे सीएम शिवराज। इसी कड़ी में आज उनका उज्जैन दौरा है। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भगवान महाकाल का दर्शन करेंगे सीएम। वे सावन की सवारी में भी शामिल होंगे। साल में एकबार एक दिन खुलने वाले नागचंद्रेश्वर मंदिर में भी पूजन कर सकते है। सीएम नागचंद्रेश्वर मंदिर तक जाने वाले नवनिर्मित पुल का भी उद्घाटन करेंगे सीएम शिवराज। वहीं सीएम के उज्जैन दौरे को लेकर खास तैयारी की गई है।
इधर चुनाव खत्म होने के बाद सीएम का मॉर्निंग एक्शन शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से पन्ना जिले की अधिकारियों से समीक्षा बैठक ले रहे हैं। बैठक में जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। वर्चुअली बैठक कर सीएम शिवराज जिले में हो रहे कामकाज की अपडेट लिए।
नगर पालिका और परिषद अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) में तैयारियां तेज हो गई है। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रभारी मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने गृह और प्रभार के जिलों की जानकारी ली। प्रदेशअध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री ने हितानंद शर्मा और मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ भी बैठक की। ज्यादा से ज्यादा नगरपालिका और नगर परिषद में पार्टी के अध्यक्ष निर्वाचित करने के CM ने निर्देश दिए है। इस बार प्रत्यक्ष प्रणाली से परिषद और पालिका के चुनाव होने हैं। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव पार्षद ही करेंगे।
फिर कर्ज लेगी शिवराज सरकार: खुले बाजार से 10 साल के लिए 2 हजार करोड़ लेगी, 2 अगस्त को जारी हो सकता है ऑक्शन, वर्तमान में प्रदेश पर दो लाख 95 हजार करोड़ का ऋण
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक