लक्ष्मीकांत बंसोड, बालोद. हाथी के हमले से फिर एक बुजुर्ग के मौत का मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति हाथी को खदेड़ने के चक्कर में हाथी के एंबुश में फंस गया और हाथी ने कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक ग्राम मुल्ले निवासी बुजुर्ग रामजी अपने गांव से लगे गन्ना बाड़ी के तरफ गया था, वहीं हाथी के एम्बुस में फंस गया और हाथी के हमले से मौत हो गई.
बालोद वन मंडल के अंतर्गत अब तक हुई 4 लोगों की मौत हुई है. डौंडी परीक्षेत्र के अंतर्गत लिमऊडीही गांव में पढ़ने वाले एक बालक की मौत हुई थी, इसके अलावा दल्लीराजहरा परीक्षेत्र के अरजगुंडरा गांव में एक बुजुर्ग की मौत हुई थी. जो अपने भाई के घर खेतों की रखवाली करने आया हुआ था. वहीं तीसरी मौत दल्लीराजहरा परीक्षेत्र के कुरुभाट के व्यक्ति की हुई थी.
हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत के बाद ग्रामीण काफी दहशत में है और वे गांव के पक्के मकानों पर छतों में चढ़कर जीवनयापन करने पर मजबूर हैं. वहीं हाथी के हमले से मौत के बाद वन विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की अपील की है. दर्जनों गांव को मुनादी करा सतर्क रहने अपील की जा रही है.
देखें वीडियो-
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक