बालाघाट/टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पहली घटना में मैजिक वाहन पलटने से एक छात्रा की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में बाइक सवार तीन लोगों ने भी दुर्घटना के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया।

नीरज काकोटिया, बालाघाट। जिले के भरवेली थाना अंतर्गत ग्राम खुटिया में पिक-अप वाहन पलटने से एक छात्रा की मौत हो गई। छात्रा को टक्कर मारकर पिक-अप नाले में पलट गई। दुर्घटना के बाद वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि छात्रा संगीता उम्र 17 वर्ष कोचिंग से अपने घर जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

मुकेश सेन, टीकमगढ़। जिले में एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में बाइक पर सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। ग्राम पलेरा से नौगांव जाते वक्त सूरजपुरा गांव के समीप की घटना है। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पलेरा पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों में काशीराम पिता अनंदी कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी पलेरा, कमलेश पिता नाथूराम रैकवार 24 साल निवासी (मऊरानीपुर) और पप्पू पिता सुम्मे कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी मऊरानीपुर शामिल है।

भोपाल में तीन दिन में 3 छात्रों ने की आत्महत्याः 10वीं की छात्रा ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों में उलझी पुलिस-परिवार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus