लखनऊ. समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश विधान परिषद उपचुनाव में बड़ा झटका लगा है. सपा की एमएलसी उम्मीदवार कीर्ति कोल का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया है. उम्मदीवार की कम उम्र के चलते नामांकन पत्र खारिज किया गया है. कीर्ति कोल ने अपनी उम्र नामांकन पत्र में 28 वर्ष बताई थी, जबकि विधान परिषद के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. जिसके चलते नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है.

बता दें कि एमएलसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का पर्चा रद्द हो गया है. ऐसे में भाजपा के दोनों उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत तय है. विधान परिषद उप चुनाव में सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का कम उम्र के चलते नामांकन पत्र खारिज किया गया है, विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए न्यूनतम 30 वर्ष की आयु होनी चाहिए, लेकिन समाजवादी पार्टी की विधान परिषद उम्मीदवार कीर्ति कॉल ने नामांकन पत्र में अपनी उम्र 28 वर्ष दिखाई थी. 

इसे भी पढ़ें – UP MLC उपचुनाव : सपा ने किया उम्मीदवार का ऐलान, कीर्ति कोल को बनाया प्रत्याशी

रिटर्निंग अफसर ने जांच के बाद आज नामांकन पत्र खारिज करने की कार्रवाई की है. कीर्ति का पर्चा खारिज होने के बाद भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला कोल का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है. बता दें कि सोमवार को सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और विधानमंडल दल में सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय के नेतृत्व में नामांकन पत्र दाखिल किया था. कीर्ति ने भी अहमद हसन के निधन से खाली हुई सीट पर नामांकन किया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक