शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में एक गोदाम से लाखों का गबन करने का मामला सामने आया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाने में अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस शिकायत के आधार पर पुलिस धारा 408 के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

प्रार्थी की शिकायत के मुताबिक आरोपी कैशियर रेशम फेकर ने 47 लाख रुपए के कलेक्शन एमाउंट और स्टॉक का गबन किया है. जानकारी के मुताबिक CABT प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का रिलायंस जियो मार्ट कॉन्ट्रेक्ट है. जियो मार्ट का विभिन्न प्रोडक्ट इस कंपनी द्वारा वितरण कर कलेक्शन का पैसा खमतराई स्थित वेयर हाउस के कैशियर के पास जमा किया जाता है.

एक दिन गिनती के दौरान कंपनी के प्रोडक्ट बिक्री एवं कलेक्शन राशि में काफी अंतर पाया गया. जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि कैशियर रेशम फेकर ने बिक्री की कलेक्शन राशि 42 लाख और प्रोडक्ट सामान कीमत 4 लाख 98 हजार का गबन किया है. इस संबंध में CABT कंपनी के छग इंचार्ज वसीम हसन ने खमतराई थाने में शिकायत की है.फिलहाल शिकायत के आधार पर पुलिस धारा 408 के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.