अभिषेक सेमर, तखतपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी मां को जादू टोना और गाली देने का बदला युवक की हत्या करके लिया. आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़कर हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
तखतपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम हरदी में मंगलवार रात 7.30 बजे आरोपी युवक शिव कुमार बघेल पिता सुखदेव बघेल ने अपने पड़ोसी 32 वर्षीय युवक हीराधर खांडे को धारदार टंगिया से गर्दन में वार करके मौत के घाट उतार दिया. वार इतना जोरदार था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़ लिया. हत्या का कारण मृतक ने आरोपी का उसकी मां से गाली-गलोच करना और जादू टोना का शक कर हमेशा परेशान और लड़ाई करना बताया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक