संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी तहसील अंतर्गत पीडीएस संचालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे ही एक मामले में लोरमी ब्लॉक के मुछेल गांव में संचालित राशन दुकान संचालक की गड़बड़ी की शिकायत जांच में सही पाई गई. इस पर रिकवरी की भी कार्रवाई की गई. अब ग्रामीण दुकान का संचालन करने वाले समूह को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.
बता दें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकान संचालक आईडी क्रमांक 402007017 की गड़बड़ी की शिकायत की गई थी. ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त राशन दुकान संचालक हितग्राहियों को बीते दस महीनों से प्रति राशन कार्ड में 5 किलो कम चावल दे रहा है. यही नहीं आरोप यह भी है कि संचालक ने लाखों रुपए के राशन सामग्री पात्र हितग्राहियों को न देकर गबन किया है.
मामले की कुछ माह पहले ग्रामीणों ने लिखित शिकायत एसडीएम से की थी. एसडीएम के निर्देश के बाद खाद्य निरीक्षक लोरमी द्वारा जांच की गई, जिन्होंने जांच में संचालक को दोषी पाते हुए रिकवरी की कार्रवाई की थी. अब ग्रामीणों ने जांच के बाद दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उक्त समूह को बर्खास्त करने की मांग की है.
इस मामले में एसडीएम मेनका प्रधान ने कहा कि पहले भी मुछेल में संचालित राशन दुकान की शिकायत के आधार पर जांच किया गया था, जिसमें जांच के बाद रिकवरी की कार्रवाई की गई थी. जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल, देखना होगा इस पूरे मामले में कब तक जांच के बाद दोषी राशन दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक