भिंड। सिटी कोतवाली के ठीक सामने नेशनल हाईवे 92 बाईपास पर सुबह एक पत्रकार की ट्रक से कुचलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पत्रकार संदीप शर्मा भोपाल से संचालित एक न्यूज़ चैनल का रिपोर्टर था. वह लगातार रेत माफिया के खिलाफ खबरें और स्टिंग कर रहा था. प्रशासन को पत्र लिखकर अपनी जान का खतरा भी बताया था. इन हालातों में पुलिस ने घटनास्थल के CCTV फुटेज खंगाले तो दिख रहा है कि पत्रकार अपनी बाइक को सड़क के किनारे करता है तो ट्रक भी उस और आ जाता है. इस ट्रक के पीछे एक और ट्रक था. घटना से नाराज जिले के पत्रकारों का आरोप है कि रेत माफिया ने जानबूझकर ये हादसा कराया है.
पुलिस ने मर्ग कायम कर पत्रकार की मौत में जांच प्रारंभ कर दी है. बताया जाता है कि पत्रकार संदीप शर्मा ने जिले में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध उत्खनन में पुलिस की संलिप्तता को उजागर करने के लिए पुलिस और रेत माफियाओं की मिलीभगत का खुलासा करने के लिए 2 स्टिंग किए थे. जिसके बाद पत्रकार को खबर ना चलाने के लिए धमकियां भी मिली थी. खबर चलने के बाद स्टिंग में शामिल पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए थे. साथ ही मामले की जांच भी प्रारंभ कर दी गयी थी.
धमकियों के बाद पत्रकार ने अपनी जान की सुरक्षा के लिए पुलिस महकमे से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक को पत्र लिखा था. जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसे देखकर लग रहा है कि जानबूझकर ट्रक को पत्रकार के ऊपर चढ़ाया गया है. पुलिस मुख्यालय ने इस हादसे की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है. इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पत्रकारों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार इसके लिए बेहद गंभीर है.