मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में विधायक बापू सिंह तंवर के धरने के बाद जिला चिकित्सालय से सिविल सर्जन आर एस परिहार और आरएमओ को हटा दिया गया है। साथ ही सफाई का टेंडर निरस्त करते हुए ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। अब डॉ आरएस कटारिया नए सिविल सर्जन होंगे।

दरअसल, विधायक बापू सिंह तंवर को अस्पताल में अव्यवस्था की शिकायत मिली थी, जिसके बाद विधायक ने खुद जाकर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान शिकायत सही पाई गई। जिस पर उन्होंने अधिकारियों को मौका मुआयना भी करवाया। लेकिन व्यवस्थाएं नहीं सुधारी गई। जिससे नाराज होकर विधायक आज अस्पताल में धरने पर बैठ गए।

सहकारिता विभाग में रिश्वतखोरी: 15 हजार घूस लेते निरीक्षक गिरफ्तार, री-जॉइनिंग कराने के लिए सेल्समैन से मांगे थे 50 हजार रुपए

विधायक के धरने पर बैठने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिला पंचायत सीईओ प्रीति यादव और एसडीएम जूही गर्ग जिला अस्पताल पहुंची थी और सिविल सर्जन को हटा दिया। साथ ही सफाई ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus