शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मप्र के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के जुंगा वानी ग्राम पंचायत के थावड़ी खुर्द में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का एरिया लगभग 3 किलोमीटर बताया जा रहा है. अभी तक 5 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.

इससे पहले पहली बार 30 जुलाई को भूकंप आया था. उसके बाद से अभी तक पांच बार झटके महसूस किए जा चुके हैं. भूकंप से दो मकानों की दीवारें चटक गई हैं और एक मकान की कच्ची दीवार भी गिर चुकी है. भूकंप से कोई जनहानि नहीं हुई है.

MP में इंटीरियर डिजाइनर महिला की पिटाई: घर में घुसकर इंजीनियर और दोस्त ने की तोड़फोड़, ब्याज के पैसे को लेकर हुआ था विवाद, FIR दर्ज

प्रशासन द्वारा तहसीलदार के निर्देश में टीम भेजकर जांच कराई गई थी. यह जानकारी मिली की जमीन के अंदर से गड़ गढ़ाने की आवाज भी आ रही है. अभी तक कोई बड़ी हानि रिकॉर्ड नहीं की गई है. भूकंप की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.

EOW की रेड के दौरान क्लर्क ने पिया फिनाइलः अस्पताल में भर्ती, छापे में करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा, घर में मिले 10 लाख कैश और जेवरात, कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले

जांच के लिए दिल्ली से विशेषज्ञ की टीम आने की सूचना मिली है. विशेषज्ञों की टीम आने के बाद ही भूकंप की तीव्रता और पूर्वानुमान के बारे में जानकारी मिल सकेगी. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus