मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्था की भी पोल खोल रही है. अपने 14 साल के बेटे के शव को पिता अपने कंधे पर ले जाने के लिए इसलिए मजबूर हुआ क्योंकि उसको शव ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा एंबुलेंस मुहैया नही कराई गई. जिसके बाद से पिता नें अपने बच्चे के शव को कंधे पर रखा और करीब 35 किलोमीटर पैदल चल अपने घर पहुंचा. इस दौरान राहगीर तमाशबीन बने रहे.
पूरा मामला प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल का है, जहां पर एक पिता अपने पुत्र को करंट लगने के बाद इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल प्रयागराज पहुंचा, जहां पर इलाज के दौरान 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद पिता के गुहार के बाद भी शव को ले जाने एंबुलेंस मुहैया नहीं कराई गई, जिसके बाद मजबूरन पिता को पैसे के अभाव में शव को कंधे पर लेकर घर पहुंचा.
इसे भी पढ़ें – इंसानियत शर्मसार : नहीं मिली एंबुलेंस, कंधे पर 5 साल के मासूम बेटे की लाश लेकर लौटी मां, देखने वालों का ह्रदय हो गया द्रवित
अब जब इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हुआ है तब जाकर कमिश्नर ने जांच बैठाई है. कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने जांच के आदेश दिए हैं. कमिश्नर नें कहा कि दोषी मिलने पर कार्रवाई की जएगी. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में साधनों की कमीं की तस्वीरें आए दिन सामने आती रहती हैं. साधनों की कमी के कारण कई मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक