TNUSRB Recruitment 2022: पुलिस डिपार्टमेंट (Police Department) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. इसके (TNUSRB Constable Recruitment 2022) लिए तमिलनाडु यूनिफॉर्मेड सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.

उम्मीदवार जो इन पदों (TNUSRB Constable Recruitment 2022) पर अप्लाई करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पदों (TNUSRB Constable Recruitment 2022) के लिए 15 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं.

इसके अलावा सीधे इस लिंक tnusrb.tn.gov.in पर क्लिक करके भी इन पदों (TNUSRB Constable Recruitment 2022) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक TNUSRB Constable Recruitment 2022 Notification PDF के माध्यम से आधिकारिक नोटिफिकेशन (TNUSRB Constable Recruitment 2022) चेक कर सकते हैं. इस भर्ती (TNUSRB Constable Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 3552 पद भरे जाएंगे. इसमें Gr.II पुलिस कांस्टेबल, Gr.II जेल वार्डर और फायरमैन के पद (TNUSRB Constable Recruitment 2022) शामिल हैं.

TNUSRB Constable Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 7 जुलाई
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 अगस्त

TNUSRB Constable Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण

  • कुल पदों की संख्या- 3552
  • ग्रेड II पुलिस कांस्टेबल
    ग्रेड II जेल वार्डर
    फायरमैन

TNUSRB Constable Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड

  • उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं/SSLC पास होना चाहिए. साथ ही तमिल भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए.
  • TNUSRB Constable Recruitment 2022 के लिए आयुसीमा
  • उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • TNUSRB Constable Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क
  • उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 130 रुपये का भुगतान करना होगा.
  • TNUSRB Constable Recruitment 2022 के लिए वेतन
  • उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 18,200 – 52,900/- रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.

जिला अस्पताल में 12 करोड़ का घोटाला: फरार चल रहे 3 आरोपियों पर 5-5 हजार इनाम घोषित, 13 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus